बंगाल में विभाजन जैसे हालात : दिलीप

कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज पश्चिम बंगाल के हालात देश के विभाजन के पहले वर्ष 1945-46 जैसे हो गये हैं. हावड़ा जिले के धूलागढ़ और तेहट्ट की घटना इसका उदाहरण हैं. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सांप्रदायिक घटनाएं हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 9:41 AM
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज पश्चिम बंगाल के हालात देश के विभाजन के पहले वर्ष 1945-46 जैसे हो गये हैं. हावड़ा जिले के धूलागढ़ और तेहट्ट की घटना इसका उदाहरण हैं. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सांप्रदायिक घटनाएं हो रही हैं. पश्चिम बंगाल को पश्चिम बांग्लादेश बनाने की साजिश रची जा रही है.

स्कूलों में सरस्वती पूजा करने पर रोक लगायी जा रही है, जबकि एक संप्रदाय विशेष के पर्व एवं कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रशासनिक और सरकारी शह मिल रही है. सिमी सहित अन्य आतंकी संगठन की गतिविधियां बढ़ गयी हैं. राज्यभर में आतंक का माहौल है. सत्तारूढ़ दल मुसलमानों को खुश करने के हर हथकंडे अपना रहा है.

वास्तविकता यह है कि वोट की राजनीति के तहत मुसलमानों को भ्रमित किया जा रहा है. इस सच्चाई को मुस्लिम भी समझने लगे हैं. काफी संख्या में मुस्लिम युवक भाजपा की सभाओं में शामिल हो रहे हैं.