बढ़ेगी नवान्न की सुरक्षा

कोलकाता: राज्य सचिवालय नवान्न की सुरक्षा व्यवस्था और दुरुस्त की जायेगी. नवान्न से संलग्न मंदिरतला इलाके की सुरक्षा भी चाक-चौबंद की जायेगी. नवान्न समेत पूरे इलाके में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (एनएसजी) ने नवान्न की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 9:41 AM
कोलकाता: राज्य सचिवालय नवान्न की सुरक्षा व्यवस्था और दुरुस्त की जायेगी. नवान्न से संलग्न मंदिरतला इलाके की सुरक्षा भी चाक-चौबंद की जायेगी. नवान्न समेत पूरे इलाके में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (एनएसजी) ने नवान्न की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल किया था.

इसके बाद एनएसजी ने राज्य सरकार को नवान्न की सुरक्षा बढ़ाने की सलाह दी थी. नवान्न समेत पूरे मंदिरतला इलाके में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया था. एनएसजी के सुझाव को गंभीरता से लेते हुए नवान्न एवं आसपास के इलाके में अत्याधुनिक ऑप्टिक फाइबर सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया गया है.

यह आम सीसीटीवी कैमरों से अलग होते हैं. रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे लोगों को नजर आ जाते हैं. इसलिए अपराधी उन्हें देखते ही सतर्क हो जाते हैं, पर ऑप्टिक फाइबर सीसीटीवी कैमरे नजर नहीं आते हैं. इन कैमरों को लगाने के लिए 2.70 करोड़ रुपये का फंड मंजूर कर लिया गया है. जल्द की कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version