नवप्रवर्तन के अभाव में एंबेसडर ब्रांड बिका : मंत्री
एमएसएमई कार्यक्रम को किया संबोधित कोलकाता : केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार कहा कि हिंदुस्तान मोटर्स में नवप्रवर्तन के अभाव में प्रमुख एंबेसडर कार ब्रांड यूरोप की वाहन कंपनी प्यूजियो को बेचा गया. यहां एमएसएमई कार्यक्रम में बंगाल चेंबर अवार्ड में श्री सिंह ने कहा कि नवप्रवर्तन के अभाव […]
एमएसएमई कार्यक्रम को किया संबोधित
कोलकाता : केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार कहा कि हिंदुस्तान मोटर्स में नवप्रवर्तन के अभाव में प्रमुख एंबेसडर कार ब्रांड यूरोप की वाहन कंपनी प्यूजियो को बेचा गया. यहां एमएसएमई कार्यक्रम में बंगाल चेंबर अवार्ड में श्री सिंह ने कहा कि नवप्रवर्तन के अभाव में हिंदुस्तान मोटर्स एंबेसडर कार दूसरी कंपनी के पास चला गया.
सीके बिरला समूह के मालिकों ने एंबेसडर ब्रांड को बेचने के लिए यूरोप के प्यूजियो एसए के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये. एंबेसडर का विनिर्माण 2014 में बंद हो गया. उन्होंने कृषि और एमएसएमई क्षेत्र में नवप्रवर्तन पर जोर दिया और इस पर नीतियों का मसौदा तैयार करने के लिए लोगों से आगे आने का आग्रह किया. श्री सिंह ने इस मौके पर बुनियादी ढांचा क्षेत्र में केंद्र की नीतियों तथा बिना गिरवी के कर्ज की सीमा बढ़ाये जाने समेत अन्य बातों का उल्लेख किया.