म्यांमार, बांग्लादेश में संभावनाएं तलाशेगी टाटा स्टील

कोलकाता : इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा स्टील अपने ब्रांडेड स्टील उत्पादों के लिए घरेलू बाजार के साथ-साथ बांग्लादेश और म्यांमार के खुदरा बाजार में भी संभावनाएं तलाश रही है. टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक (भारत एवं दक्षिण पूर्व एशिया) टीवी नरेंद्रन ने शनिवार को बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 2:39 AM

कोलकाता : इस्पात क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा स्टील अपने ब्रांडेड स्टील उत्पादों के लिए घरेलू बाजार के साथ-साथ बांग्लादेश और म्यांमार के खुदरा बाजार में भी संभावनाएं तलाश रही है. टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक (भारत एवं दक्षिण पूर्व एशिया) टीवी नरेंद्रन ने शनिवार को बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमने भारत में कारोबार से ग्राहक बाजार (बी2सी-बिजनेस टू कंज्यूमर) में वितरण नेटवर्क और ब्रांड विकसित करने में अच्छी सफलता प्राप्त की है.

बांग्लादेश और म्यांमार बी2सी के ऐसे दो बाजार हैं, जो भारत के समान ही हैं. हम यहां पर बी2सी बाजार में अपना वितरण नेटवर्क और ब्रांड बनाने की संभावनाएं देख रहे हैं.

टाटा स्टील अपने उपभोक्ता उत्पादों को बी2सी बाजार में पेश करती है और इसका विपणन एफएमसीजी उत्पादों की रणनीति के अनुरूप करती है. हालांकि नरेंद्रन ने इन विदेशी बाजारों की योजनाओं के बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बताया है. कंपनी बी2सी उत्पादों के तहत दरवाजे, सरिया, खिड़कियां, शौचालय और जल एटीएम जैसे उत्पाद उपलब्ध कराती है.

Next Article

Exit mobile version