21 से मिलेगी डीइएलइडी की मार्कशीट
कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से एक अधिसूचना जारी की गयी है जिसमें दो वर्षीय डीइएलइडी कोर्स (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एडुकेशन) के पार्ट-वन (परीक्षा 2015) की मार्कशीट संग्रहित करने के लिए कहा गया है. बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय से 21 फरवरी से मार्कशीट […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से एक अधिसूचना जारी की गयी है जिसमें दो वर्षीय डीइएलइडी कोर्स (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एडुकेशन) के पार्ट-वन (परीक्षा 2015) की मार्कशीट संग्रहित करने के लिए कहा गया है. बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय से 21 फरवरी से मार्कशीट मिलनी शुरू हो जायेगी.
सभी डीआइइटी, सरकारी, स्पॉन्सर्ड, सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान के प्रमुख कार्यालय में अपने किसी प्रतिनिधि को भेज कर मार्कशीट संग्रह कर सकते हैं. स्ववित्तपोषित सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधि भी अपने अधिकारियों द्वारा जारी पहचान पत्र दिखाकर मार्कशीट संग्रह सकते हैं. अगर मार्कशीट संग्रह करने में कोई समस्या हो तो वे विभाग अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.