पाली : पाली शहर की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की खेप भर कर ले जा रहे ट्रक और कंटेनर के साथ छह आरोपियों को पकड़ा है. जब्त शराब की बाजार कीमत 60 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक और दो कंटेनर अवैध शराब भर कर गुजरात की ओर जा रहे हैं, जिसके बाद हाइवे पर कड़ी नाकाबंदी की गयी. वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस को केवल एक ट्रक और कंटेनर ही मिला. वहीं दूसरा कंटेनर अभी तक नहीं मिला है. जिले भर में नाकाबंदी की गयी, लेकिन सुराग नहीं मिला. दोनों गाड़ियों से लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त की गयी है. अलग-अलग ब्रांड की कुल 1500 पेटियां अंगरेजी शराब की भरी मिलीं. ट्रकों के आगे कार में बैठे दो युवक एस्कॉर्टिंग करते चल रहे थे. ट्रक ने दो स्थानों पर नाकाबंदी तोड़ कर भागने की कोशिश भी की. दो जगह नाकाबंदी तोड़ भी दी थी, लेकिन पुलिस ने पहले ही जिले के सभी रास्तों पर कड़ी नाकाबंदी कर रखी थी, जिस कारण तस्कर भागने में सफल नहीं हो सके.
ट्रकों में पशु आहार भरा था और उसके नीची शराब की पेटियां रखी गयी थीं. बिल्टी भी पशु आहार की बनी हुई मिली, जिससे कि उन पर कोई शक नहीं करे. कार का पीछा करते हुए सदर थाना पुलिस की जीप सड़क किनारे पलट गयी. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आयी. जब जीप पलटी तब तक एक गाड़ी में बैठे तस्कर फरार होने में कामयाब हो गये. बताया जा रहा है कि ट्रकों में जीपीएस सिस्टम भी लगा रखा था. शराब हरियाणा से गुजरात ले जायी जा रही थी. पुलिस आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही, जिससे और भी खुलासे हो सकते हैं.