मरीज की मौत पर अस्पताल में तोड़फोड़
हुगली़ : एक महिला मरीज की मौत से नाराज उसके परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. यह घटना धनियाखाली थाना के नारायणपुर इलाके की है. मृत युवती का नाम सुपर्णा बाग (23) है. वह धनियाखाली के बन्ना ग्राम की रहनेवाली थी. प्राप्त जानकरी के अनुसार युवती को प्रसव पीड़ा होने पर नर्सिंग होम (राजपति सेवा […]
हुगली़ : एक महिला मरीज की मौत से नाराज उसके परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. यह घटना धनियाखाली थाना के नारायणपुर इलाके की है. मृत युवती का नाम सुपर्णा बाग (23) है. वह धनियाखाली के बन्ना ग्राम की रहनेवाली थी. प्राप्त जानकरी के अनुसार युवती को प्रसव पीड़ा होने पर नर्सिंग होम (राजपति सेवा सदन) में भरती किया गया था. इलाज के दौरान अॉपरेशन टेबल पर उसकी मौत हो गयी. सुपर्णा के पति सुजित बाग इसे डॉक्टर की लापरवाही का मामला बता रहे हैं. अस्पताल में तोड़फोड़ करने के बाद परिवारवालों के साथ सभी नर्सिंग स्टाफ वहां से फरार हो गये. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अस्पताल में हुई तोड़फोड़ व हंगामे की वजह से इलाज करवा रहे रोगियों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुपर्णा और सुजित बाग की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी़ तीन महीना पहले वह मायके प्रसव के लिए आयी थी़ रविवार रात साढ़े नौ बजे प्रसव पीड़ा होने पर उसे नर्सिंग होम में दाखिल किया गया था़ मृतिका की मां शिखा मांझी का कहना है कि उसकी बेटी सीढ़ी से चढ़ कर खुद ऑपरेशन घर में गयी थी़ उसके पिता दिलीप मांझी का आरोप है कि वह जब अपनी बेटी का शव देखने गया, तो पुलिसकर्मी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया़