मिथुन चक्रवर्ती की जगह कौन होगा सांसद, तृणमूल में हलचल तेज

कोलकाता. अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद उनके स्थान पर तृणमूल कांग्रेस का अगला सांसद कौन होगा, इसे लेकर पार्टी में अटकलें तेज हो गयी हैं. सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा सांसद की दौड़ में तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं का नाम सामने आ रहा है. साथ ही राजनीति से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 8:34 AM
कोलकाता. अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद उनके स्थान पर तृणमूल कांग्रेस का अगला सांसद कौन होगा, इसे लेकर पार्टी में अटकलें तेज हो गयी हैं. सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा सांसद की दौड़ में तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं का नाम सामने आ रहा है. साथ ही राजनीति से संबंध नहीं रखनेवाले कुछ लोगों की चर्चा है. गाैरतलब है कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने शारीरिक अस्वस्थता का कारण बताते हुए सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था.
सांसद के रूप में उनका कार्यकाल दो अप्रैल 2019 को खत्म होनेवाला था, लेकिन कार्यकाल के दौरान सांसद पद से इस्तीफा देने के कारण उसके लिए फिर से चुनाव होगा. चुनाव आयोग ने रिक्त पद पर जल्द से जल्द नये सांसद के लिए चुनाव कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए 28 फरवरी को चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होगी और 17 मार्च को चुनाव होगा तथा उसी दिन परिणाम की घोषणा होगी.

हालांकि मिथुन चक्रवर्ती के स्थान पर जो भी सांसद पद का उम्मीदवार होगा, उनका जीतना लगभग तय है, क्योंकि, विधानसभा में विरोधी पार्टियों की संख्या काफी कम है. विरोधी पार्टियां अपना उम्मीदवार नहीं भी दे सकती हैं, लेकिन देखना यह है कि तृणमूल कांग्रेस किसे अपना उम्मीदवार चुनती है. तृणमूल कांग्रेस के अनुसार, पार्टी नेता नहीं बल्कि राजनीति से संबंध ना रखनेवाले को उम्मीदवार बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version