11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदना का आश्रय होम भी सील

जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन ने शिशु तस्करी की आरोपी चंदना चक्रवर्ती का देवनगर स्थित आश्रय होम सील कर दिया है. होम में रहनेवाली महिलाओं को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है. गुरुवार को जलपाईगड़ी जिला अधिकारी के प्रतिनिधि और कोतवाली थाना पुलिस ने यह सील लगायी. चंदना द्वारा संचालित विमला शिशु गृह और नाॅर्थ […]

जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन ने शिशु तस्करी की आरोपी चंदना चक्रवर्ती का देवनगर स्थित आश्रय होम सील कर दिया है. होम में रहनेवाली महिलाओं को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है. गुरुवार को जलपाईगड़ी जिला अधिकारी के प्रतिनिधि और कोतवाली थाना पुलिस ने यह सील लगायी. चंदना द्वारा संचालित विमला शिशु गृह और नाॅर्थ बंगाल पीपुल्स डेवलपमेंट सेंटर को पहले ही सील किया जा चुका है.
जिला अधिकारी रचना भगत ने बताया कि राज्य के महिला व बाल विकास और सामाजिक कल्याण विभाग ने चंदना चक्रवर्ती की नाॅर्थ बंगाल पीपुल्स डेवलपमेंट सेंटर नामक संस्था की मान्यता निलंबित कर दी है.
होम से नौ महिलाएं हैं लापता
उल्लेखनीय है कि जिला अधिकारी ने बुधवार को बताया था कि आश्रय होम से नौ महिलाएं लापता हैं. इसके बाद आश्रम में मौजूद 21 किशोरियों और महिलाओं को दूसरे आश्रमों में स्थानांतरित किया गया. इनमें से दो गर्भवती महिलाओं को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल भेजा गया. दूसरी तरफ, आश्रय होम की अधीक्षिका दीप्ति घोष ने नौ महिलाओं के लापता होने के आरोप को खारिज किया.
1997 में आनंदगर प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका बनी थी चंदना
आश्रय होम सील होने से एक स्थानीय जल विक्रेता मुसीबत में पड़ गया है. उसका बिल तो बकाया है ही, साथ ही उसके ड्राम भी होम के अंदर सील हो गये हैं. चंदना के तीनों होम पर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है.
चंदना चक्रवर्ती होम संचालिका के साथ-साथ प्राइमरी शिक्षिका भी हैं. शिशु तस्करी का आरोप लगने के बाद बुधवार को जलपाईगुड़ी जिला प्राथमिक शिक्षा संसद ने उन्हें शिक्षिका के पद से निलंबित कर दिया. संसद के चेयरमैन धरती मोहन राय ने बताया कि चंदना के निलंबन की चिट्ठी संबंधित विभाग, जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भेजी जा चुकी है. चंदना चक्रवर्ती 1997 में मयनागुड़ी के आनंदनगर प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका बनी थीं.
चंदना के भाई से पूछताछ
उधर, मामले की जांच में उतरी सीआइडी ने चंदना के भाई से पूछताछ की है. बताया जाता है कि उससे भी पूछताछ में काफी अहम खुलासे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें