गोभक्त हरिकिशन निगानिया की याद में श्रद्धांजलि सभा

कोलकाता. समाजसेवी सज्जन बंसल की अध्यक्षता में हरियाणा भवन में सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक संस्थाओं की ओर से धर्मानुरागी, गौभक्त, शिक्षाप्रेमी, कर्मठ समाजसेवी हरिकिशन निगानिया की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. समाजसेवी सज्जन बंसल ने अपने आत्मीय संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि हरिकिशन जी का व्यक्तित्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 7:58 AM
कोलकाता. समाजसेवी सज्जन बंसल की अध्यक्षता में हरियाणा भवन में सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक संस्थाओं की ओर से धर्मानुरागी, गौभक्त, शिक्षाप्रेमी, कर्मठ समाजसेवी हरिकिशन निगानिया की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. समाजसेवी सज्जन बंसल ने अपने आत्मीय संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि हरिकिशन जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरक है.

आचार्य जयप्रकाश शास्त्री, समाजसेवी किरपाराम गोयल, गोविंदराम अग्रवाल, विष्णु प्रसाद मित्तल, गिरधारीलाल सिंघल, पुरुषोत्तम परसरामपुरिया, प्रह्लाद धनानिया, बाबूलाल धनानिया, गोरधन निगानिया, द्वारिका प्रसाद अग्रवाला, डॉ प्रेमशंकर त्रिपाठी, महावीर प्रसाद बजाज, विनोद गोयल, दीनदयाल सरावगी, दामोदर प्रसाद विदावतका, आनंद जैन, रामकिशन गोयल, शिवकुमार सुगला, गणेश धनानिया, गिरधर राय, प्रयागराज बंसल एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हरिकिशनजी के आकस्मिक गोलोकवास के समाचार से सभी स्तब्ध रह गये. उनके निधन से हुई अपूरणीय क्षति की पूर्ति सहज नहीं है. मानवीय गुणों, नैतिक मूल्यों एवं सेवाकार्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित हरिकिशन निगानिया हिंदुत्व एवं राष्ट्रीयता की विचारधारा के सजग प्रहरी थे. उन्होंने जीवन पर्यंत बच्चों, युवा पीढ़ी में अच्छे संस्कार देने की प्रेरणा दी. महावीर प्रसाद रावत ने सभा का संचालन किया. शोक प्रस्ताव पारित कर सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

Next Article

Exit mobile version