सॉल्टलेक से प्रमोटर गिरफ्तार

कोलकाता: फ्लैट बेचने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस ने एक प्रमोटर को गिरफ्तार किया है. उसका नाम आदित्य लाल मुखर्जी बताया गया है. आरोप है कि उसने बारानगर के कुटीघाट इलाके में मायेर बाड़ी नाम से बना रहे एक अपार्टमेंट में फ्लैट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 8:28 AM
कोलकाता: फ्लैट बेचने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस ने एक प्रमोटर को गिरफ्तार किया है. उसका नाम आदित्य लाल मुखर्जी बताया गया है. आरोप है कि उसने बारानगर के कुटीघाट इलाके में मायेर बाड़ी नाम से बना रहे एक अपार्टमेंट में फ्लैट बेचने के लिए काफी लोगों ने लाखों रुपये लिये थे. फ्लैट की पूरी कीमत लेने के बावजूद उसने खरीदारों को फ्लैट नहीं दिया.
सॉल्टलेक के रहनेवाले पप्पू मुखोपाध्याय ने आरोप लगाया कि उसने बारानगर के कुटीघाट में फ्लैट खरीदने के लिए प्रमोटर आदित्य को 12 लाख 15 हजार रुपये दिये थे. 2015 तक उसे फ्लैट देने की बात थी, लेकिन उसने फ्लैट नहीं दिया. बदले में उसने फरजी कागजात दिया था.
पप्पू मुखोपाध्याय ने घटना की शिकायत विधानननगर उत्तर थाने में दर्ज करायी.
उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रमोटर आदित्य लाल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने करीब 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. आदित्य को शुक्रवार को विधानगर एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version