लाखों के जेवरात ले भागी नौकरानी
कोलकाता : काम के दौरान घर से लाखों रुपये के जेवरात ले भागने का आरोप घर की नौकरानी पर लगा है. शिकायतकर्ता का नाम सास्वती घोष (76) है. वह टॉलीगंज इलाके के एसपी मुखर्जी रोड की निवासी है. उसने शिकायत में बताया कि 31 जनवरी को उसने अनिता सिंह को काम पर रखा था. घर […]
कोलकाता : काम के दौरान घर से लाखों रुपये के जेवरात ले भागने का आरोप घर की नौकरानी पर लगा है. शिकायतकर्ता का नाम सास्वती घोष (76) है. वह टॉलीगंज इलाके के एसपी मुखर्जी रोड की निवासी है. उसने शिकायत में बताया कि 31 जनवरी को उसने अनिता सिंह को काम पर रखा था. घर में कुछ दिन काम करने के बाद अचानक वह आना बंद कर दी. इसके बाद घर के सामान की जांच करने पर पाया गया कि आलमारी से 2.5 लाख रुपये के सोने के जेवरात व 200 यूएस डॉलर भी गायब हैं. इसके बाद उसने इसकी शिकायत टॉलीगंज थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फरार नौकरानी की तलाश हो रही है.