तालाब भरने के आरोप में छह गिरफ्तार

कोलकाता : पोर्ट इलाके के राजाबागान में अवैध तरीके से तालाब भरने के आरोप में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सलाउद्दीन खान उर्फ विक्की (25), मशरुफ पियादा (35), अब्दुल फरक खान (24), जुल्फिकार लश्कर (22), अकबर शेख (19) और रकीबुल हल्दर (20) हैं. पुलिस के मुताबिक उन्हें खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 8:17 AM

कोलकाता : पोर्ट इलाके के राजाबागान में अवैध तरीके से तालाब भरने के आरोप में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सलाउद्दीन खान उर्फ विक्की (25), मशरुफ पियादा (35), अब्दुल फरक खान (24), जुल्फिकार लश्कर (22), अकबर शेख (19) और रकीबुल हल्दर (20) हैं. पुलिस के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि राजाबागान इलाके के मरी रोड इलाके में एक तालाब को अवैध तरीके से भरा जा रहा है. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस मामले में एक आरोपी फरार है.