टैक्सी संगठनों का धरना आज
दोपहर 12 बजे परिवहन भवन के लिए निकलेगा जुलूस पुलिस के रोकने पर कानून तोड़ कर देंगे गिरफ्तारी कोलकाता : टैक्सी किराये की वृद्धि सहित अन्य मागों के समर्थन में एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के आह्वान पर टैक्सी चालक व मालिक सोमवार को परिवहन भवन के […]
दोपहर 12 बजे परिवहन भवन के लिए निकलेगा जुलूस
पुलिस के रोकने पर कानून तोड़ कर देंगे गिरफ्तारी
कोलकाता : टैक्सी किराये की वृद्धि सहित अन्य मागों के समर्थन में एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के आह्वान पर टैक्सी चालक व मालिक सोमवार को परिवहन भवन के सामने धरना देंगे. इस बाबत सुबह 11 बजे एटक कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर दोपहर 12 बजे परिवहन भवन की ओर जुलूस की शक्ल में रवाना होंगे.
एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें बड़ी संख्या में टैक्सी चालक व मालिकों के साथ-साथ प्रदेश एटक के महासचिव उज्जवल चौधरी, इंटक के अध्यक्ष रमेन पांडेय, एआइसीसीटीयू के बासुदेव बसु व दिवाकर भट्टाचार्य सहित अन्य श्रमिक संगठनों के नेता उपस्थित रहेंगे.
उन्होंने कहा कि माध्यमिक परीक्षा के मद्देनजर कोलकाता पुलिस के अनुरोध पर जुलूस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 11 बजे की जगह 12 बजे निकलेगा और परिवहन भवन की ओर मार्च करेंगे. यदि पुलिस उन लोगों को रोकने की कोशिश की, तो वे लोग कानून तोड़ कर गिरफ्तारी देंगे.
उन्होंने कहा कि किराया वृद्धि नहीं होने के कारण पीली टैक्सी उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है. वे सभी टैक्सी चालकों से अनुरोध करते हैं कि वे टैक्सी सेवा बंद कर इस अभियान में शामिल हो. जिस तरह से टैक्सी चालकों के रिस्पांस मिल रहे हैं. उससे लगता है कि सोमवार को टैक्सी सेवा चरमरा सकती है.