छिनताई का डर दिखा मरीज के जेवरात उतरवा ले भागे बदमाश
कोलकाता : अस्पताल में जेवरात पहनने पर लूट लिये जाने का डर दिखा कर दो शातिर युवक एक महिला से सोने के आभूषण लेकर फरार हो गये. पीड़ित महिला का नाम मंजू कुंडू (62) है. इस घटना के बाद उसने बेलियाघाटा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह […]
कोलकाता : अस्पताल में जेवरात पहनने पर लूट लिये जाने का डर दिखा कर दो शातिर युवक एक महिला से सोने के आभूषण लेकर फरार हो गये. पीड़ित महिला का नाम मंजू कुंडू (62) है. इस घटना के बाद उसने बेलियाघाटा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह अस्पताल में इलाज के लिए आयी थी. दो युवक उनके पास आये और अस्पताल में सोने के जेवरात पहने रहने पर लूट लिये जाने का डर दिखाया. दोनों ने उसके कानों से बाली व हाथों का कंगन उतारकर बैग में रख लेने को कहा.
जेवरात बैग में रखने के लिए जैसे ही उसने बैग खोला, दोनों उसके जेवरात लेकर फरार हो गये. जब तक वह कुछ समझ पाती, तबतक वह दोनों उसकी आंखों से ओझल हो चुके थे. उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. अस्पताल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है. इस घटना के बाद से अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा व पुलिस की तैनाती पर भी वहां मरीज के परिजन सवाल उठा रहे हैं.