चमड़ा उद्योग से तीन लाख लोगों को मिला रोजगार
कोलकाता : वित्त मंत्री अमित मित्रा का कहना है कि वित्त वर्ष 2015-16 में राज्य में 13000 करोड़ रुपये की चमड़ा वस्तुओं का उत्पादन हुआ है. इसमें से 7000 करोड़ की वस्तु का निर्यात किया गया. भारतीय अंतरराष्ट्रीय चर्म मेले (आइआइएलएफ) के कोलकाता संस्करण का उदघाटन करते हुए श्री मित्रा ने कहा कि यह अत्यंत […]
कोलकाता : वित्त मंत्री अमित मित्रा का कहना है कि वित्त वर्ष 2015-16 में राज्य में 13000 करोड़ रुपये की चमड़ा वस्तुओं का उत्पादन हुआ है. इसमें से 7000 करोड़ की वस्तु का निर्यात किया गया. भारतीय अंतरराष्ट्रीय चर्म मेले (आइआइएलएफ) के कोलकाता संस्करण का उदघाटन करते हुए श्री मित्रा ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष की बात है कि राज्य के चर्म उद्योग ने 13000 करोड़ रुपये की वस्तुओं का उत्पादन किया है और अब हमारा प्रयास दो साल के भीतर 15000 करोड़ के लक्ष्य को पाना है. इसमें भी 7000 करोड़ की वस्तु का निर्यात किया गया है.
उल्लेखनीय है कि इस तीन दिवसीय मेले में यूरोप और जापान के खरीदार हिस्सा ले रहे हैं. इससे राज्य को नये ग्राहक मिलने की उम्मीद है. उदघाटन समारोह में महानगर में जर्मनी के महावाणिज्य दूत की मौजूदगी का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद है कि राज्य के चर्म उत्पादों के बारे में जर्मनी के खरीदारों के अधिक प्रश्न से कारोबार को आैर बढ़ावा मिलेगा. वित्त मंत्री के अनुसार पश्चिम बंगाल में चमड़ा उद्योग से तीन लाख लोगों को रोजगार मिला है.