श्री अधिकारी ने कहा कि बर्दवान में 2650 लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. इसमें से 2625 लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस दे दिया गया था. इससे पता चलता है कि ड्राइविंग लाइसेंस देने और फिटनेस सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया को और भी कड़ा करने की जरूरत है. इसके मद्देनजर सभी सीटीओ कार्यालय में सीसीटीवी लगाया जा रहा है तथा पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग होगी तथा यदि दुर्घटना होती है, तो इसकी पड़ताल की जायेगी.
Advertisement
अगले माह से चलेंगी 10 एसी मिनी बसें
कोलकाता. राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने अगले माह से महानगर में 10 एसी मिनी बस चलाने की घोषणा की. ये एसी मिनी बसें दक्षिण कोलकाता में बेहला से मध्य कोलकाता तथा एयरपोर्ट से मध्य कोलकाता तक चलेंगी. श्री अधिकारी ने सोमवार को विधानसभा में परिवहन विभाग के बजट पर हुई बहस का जवाब […]
कोलकाता. राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने अगले माह से महानगर में 10 एसी मिनी बस चलाने की घोषणा की. ये एसी मिनी बसें दक्षिण कोलकाता में बेहला से मध्य कोलकाता तथा एयरपोर्ट से मध्य कोलकाता तक चलेंगी. श्री अधिकारी ने सोमवार को विधानसभा में परिवहन विभाग के बजट पर हुई बहस का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्घटना रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की घोषणा की. चूंकि मोटर ह्वीकल्स कानून केंद्रीय कानून है. इस कारण इसमें संशोधन नहीं किया जा सकता है. राज्य सरकार कानून विभाग, पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों से परामर्श कर रही है. दुर्घटना रोकने के लिए क्या कड़े कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है.
श्री अधिकारी ने कहा कि बर्दवान में 2650 लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. इसमें से 2625 लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस दे दिया गया था. इससे पता चलता है कि ड्राइविंग लाइसेंस देने और फिटनेस सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया को और भी कड़ा करने की जरूरत है. इसके मद्देनजर सभी सीटीओ कार्यालय में सीसीटीवी लगाया जा रहा है तथा पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग होगी तथा यदि दुर्घटना होती है, तो इसकी पड़ताल की जायेगी.
लांच होगा पथदिशा एप
श्री अधिकारी ने कहा कि मार्च में पथ दिशा एप लांच किया जायेगा. इससे सरकारी गाड़ियों में स्मार्ट कार्ड के माध्यम से टिकट का भुगतान किया जा सकेगा. इससे चोरी रोकी जा सकेगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा. इसके साथ ही न्यूटाउन और राजारहाट में बाइक टैक्सी की सेवा भी शुरू करने की योजना है.
टोटो के बदले ई-रिक्शा
श्री अधिकारी ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देश के मद्देनजर राज्य सरकार टोटो के बदले ई-रिक्शा लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. राज्य में कुल दो लाख 10 हजार टोटो हैं, जबकि 4500 ई-रिक्शा हैं. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को बारासात में मेगा मेला लगाया जा रहा है. इसमें 1000 टोटो चालक को ई-रिक्शा दिया जायेगा. यह पूरी तरह से प्राइवेट कंपनी की ओर से किया जा रहा है. राज्य सरकार कोई भी सब्सिडी नहीं दे रही है.
पीपी मॉडल पर ट्राम चलाने की घोषणा
ट्राम हेरिटेज है. ट्राम चलता रहेगा, लेकिन जिन रूटों में ट्राम नुकसान में चल रहा है. उस पर विचार किया जा रहा है, लेकिन ग्रीन सिटी में पर्यटकों को लुभाने के लिए ट्राम चलाया जा सकता है तथा पीपी मॉडल के माध्यम से ट्राम चलाया जा सकेगा.
एक अप्रैल से ड्राइविंग के लिए नया पाठ्यक्रम
समीक्षा में पाया गया है कि 90 फीसदी दुर्घटना मानव भूल के कारण होती है. इस कारण आइआइटी खड़गपुर की मदद से ड्राइवरों के प्रशिक्षण के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. ये पाठ्यक्रम हिंदी, बांग्ला, अंग्रेजी, नेपाली, संथाली व उर्दू में रहेंगे. प्रशिक्षित ड्राइवरों को ड्राइविंग लाइसेंस दिया जायेगा.
राज्य में बनेंगे छह चेकपोस्ट
राज्य में ओवरलोडिंग की समस्या है, लेकिन चूंकि उनके पास पर्याप्त चेक पोस्ट नहीं है. इस कारण इस समस्या से नहीं निपट पा रहे हैं. शीघ्र ही राज्य में छह चेक पोस्ट घोलपुकुर, डालखोला, पलसंज, दांतन, करनदीघी व डानकुनी में खोले जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement