पुलिस के संपर्क में हैं जांच एजेंसियां

कोलकाता : पोर्ट इलाके के खिदिरपुर फैंसी मार्केट के पास 56.74 लाख रुपये के जाली नोट के साथ पुलिस ने छह लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके खुलासे के बाद एनआइए व आइबी सहित कई एजेंसियों के अधिकारी उनसे लगातार संपर्क कर रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 8:31 AM
कोलकाता : पोर्ट इलाके के खिदिरपुर फैंसी मार्केट के पास 56.74 लाख रुपये के जाली नोट के साथ पुलिस ने छह लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके खुलासे के बाद एनआइए व आइबी सहित कई एजेंसियों के अधिकारी उनसे लगातार संपर्क कर रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने अब तक क्या-क्या खुलासा किया.

जाली नोट को बनाकर उसे कहां चलाने का आरोपियों का इरादा था, कब से ये लोग दो-दो हजार रुपये के जाली नोट बना रहे थे, इन सवालों का जवाब एजेंसी के अधिकारियों की तरफ से पूछा गया था. इसमें से कई सवालों के जवाब उन्हें मिल चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ रिजर्व बैंक की तरफ से भी जब्त जाली नोट में मौजूद स्कियोरिटी फिचर्स के बारे में उनसे जानकारी मांगी गयी.

कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियोें से पूछताछ कर रही है. जल्द इस मामले में कई अहम जानकारियों के पता लगने की उम्मीद है. पुलिस की जांच पूरी होने के बाद अन्य एजेंसिया इन्हें अपने हिफाजत में लेना चाहेंगी तो अदालत के निर्देश पर इन सभी को उनके हवाले किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version