लापरवाही का मामला: दो चिकित्सक व मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी से हुई पूछताछ, अपोलो के पूर्व सीइओ से होगी पूछताछ

कोलकाता. अपोलो अस्पताल में चिकित्सा में लावरवाही बरतने को लेकर एक मरीज की मौत के बाद परिवारवालों की तरफ से थाने में दर्ज एफआइआर की जांच के सिलसिले में फुलबागान थाने की पुलिस अस्पताल की पूर्व सीइओ रुपाली बसु से पूछताछ की तैयारी कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मौजूदा समय में इस घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 8:33 AM
कोलकाता. अपोलो अस्पताल में चिकित्सा में लावरवाही बरतने को लेकर एक मरीज की मौत के बाद परिवारवालों की तरफ से थाने में दर्ज एफआइआर की जांच के सिलसिले में फुलबागान थाने की पुलिस अस्पताल की पूर्व सीइओ रुपाली बसु से पूछताछ की तैयारी कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मौजूदा समय में इस घटना से जुड़े अस्पताल के चिकित्सक व सपोर्टिंग स्टाफ से पूछताछ के अलावा सभी का बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है.

सोमवार को भी अस्पताल के चिकित्सक डॉ चंद्राशीष चक्रवर्ती और डॉ लावनी बासु के अलावा अस्पताल के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी सइबाल मुखर्जी से पूछताछ की गयी और उनका भी बयान रिकॉर्ड किया गया. इस घटना से जुड़े जो कागजात अस्पताल की तरफ से उन्हें भेजा गया है. उसकी भी जांच हो रही है. सभी जांच पूरी करने के बाद अस्पताल के पूर्व सीइओ रुपाली बसु को पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. अस्पताल में उनकी मौजूदगी में इस तरह की लापरवाही की घटना घटी. उस समय जब तक वह पद पर थीं, तब उन्होंने क्या कार्रवाई की. उन्हें जब इस लापरवाही का पता चला तो उन्होंने कोई कदम क्यों नहीं उठाया. इस बारे में पूछताछ करने की पूरी तैयारी पुलिस की तरफ से की जा रही है.

संजय राय की मौत मामले में रिपोर्ट पेश
हुगली निवासी संजय राय की मौत के मामले की रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गयी है. इसमें अपोलो अस्पताल सवालों के घेरे में है. मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया था, जिसने अपनी रिपोर्ट सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी. स्वास्थ्य विभाग के सचिव आरएस शुक्ला रिपोर्ट लेकर सोमवार दोपहर नवान्न पहुंचे. उन्होंने रिपोर्ट मुख्यमंत्री के हवाले कर दी. नवान्न में संवाददाताओं से बात करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि छह सदस्यीय कमेटी ने मुख्य रूप से संजय राय के इलाज में लापरवाही, अधिक फीस लिये जाने एवं देर से अस्पताल से डिस्चार्ज करने के मुद्दों पर जांच की थी. विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों को लेकर बनायी गयी इस कमेटी ने अपोलो अस्पताल एवं संजय राय के परिजनों से बात कर अपनी रिपोर्ट तैयार की है.

प्राथमिक जांच में संजय राय के इलाज में लापरवाही एवं कागजात के साथ छेड़छाड़ का सबूत मिला है. कमेटी ने किसी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश नहीं की है, क्योंकि ऐसा करना उसके दायरे में नहीं था. अब यह देखना होगा कि असल में संजय राय की मौत के लिए दोषी कौन है. किसकी लापरवाही से युवक की मौत हुई. इसकी जांच एवं दोषियों को चिह्नित करने के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में डॉ गोपाल ढाली, डॉ मधुसूदन बनर्जी एवं डॉ विश्वरंजन सत्पती शामिल हैं. यह कमेटी 72 घंटों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version