वाई रत्नाकर राव दक्षिण 24 परगना के डीएम बने

कोलकाता: राज्य सरकार ने एक बार फिर कई आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कई जिलों के डीएम बदले गये हैं. इस संबंध में सोमवार को एक अधिसूचना जारी की गयी. अधिसूचना के अनुसार, सात आइएएस एवं एक डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी का तबादला किया गया है. बर्दवान के जिलाधिकारी सौमित्र मोहन को स्वास्थ्य एवं परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 8:34 AM
कोलकाता: राज्य सरकार ने एक बार फिर कई आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कई जिलों के डीएम बदले गये हैं. इस संबंध में सोमवार को एक अधिसूचना जारी की गयी. अधिसूचना के अनुसार, सात आइएएस एवं एक डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी का तबादला किया गया है.
बर्दवान के जिलाधिकारी सौमित्र मोहन को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. वह पृथा सरकार की जगह लेंगे. दार्जिलिंग के डीएम अनुराग श्रीवास्तव अब बर्दवान के जिलाधिकारी होंगे. दक्षिण 24 परगना जिले की एडिशनल डीएम जॉयशी दास गुप्ता को दार्जिलिंग के डीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

दक्षिण 24 परगना के डीएम की जिम्मेदारी निभा रहे पीबी सलीम को अल्पसंख्यक मामलों व मदरसा शिक्षा विभाग के सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.

अब तक यह जिम्मेदारी एस सुरेश कुमार संभाल रहे थे. मालदा के डीएम शरद कुमार द्विवेदी को मुर्शिदाबाद का जिलाधिकारी बना कर भेजा गया है. इस पद पर वाइ रतनाकर राव नियुक्त थे. इस सूची में एकमात्र डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी विधाननगर नगर निगम के आयुक्त अलोकेश प्रसाद राय को पुरुलिया का डीएम बनाया गया है. अब तक इस पद पर तनमय चक्रवर्ती तैनात थे. मुर्शिदाबाद के डीएम वाइ रत्नाकर राव को दक्षिण 24 परगना का डीएम नियुक्त किया गया है. वह पीबी सलीम की जगह लेंगे. पुरुलिया के जिलाधिकारी तनमय चक्रवर्ती को मालदा का डीएम बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version