मालदा की उन्नति की कामना संग विदा हुए शरद द्विवेदी

मालदा. मालदा जिले का भविष्य उज्ज्वल है. जिले में संपर्क व्यवस्था जितनी उन्नत होगी, उद्योग और कारोबार का उतना ही विकास होगा. बुधवार को मालदा जिले से विदाई लेने से पहले जिला अधिकारी शरद द्विवेदी ने यह बात पत्रकारों से कही. वह गुरुवार को मुर्शिदाबाद के जिला अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं मालदा के जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2017 8:03 AM
मालदा. मालदा जिले का भविष्य उज्ज्वल है. जिले में संपर्क व्यवस्था जितनी उन्नत होगी, उद्योग और कारोबार का उतना ही विकास होगा. बुधवार को मालदा जिले से विदाई लेने से पहले जिला अधिकारी शरद द्विवेदी ने यह बात पत्रकारों से कही. वह गुरुवार को मुर्शिदाबाद के जिला अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं मालदा के जिला अधिकारी का पदभार तन्मय चक्रवर्ती लेंगे. वह पुरुलिया के जिला अधिकारी पद का दायित्व सौंप बुधवार रात को मालदा पहुंच रहे हैं.
श्री द्विवेदी ने कहा कि मालदा जिले में काम करते हुए उन्होंने काफी अनुभव हासिल हुआ है. कई विकास कार्य उन्होंने कराये हैं. सबसे ज्यादा महत्व उन्होंने शिक्षा को दिया. शिक्षा की जितनी उन्नति होगी, लोगों में जागरूकता उतनी ही बढ़ेगी.

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 के चौड़ीकरण का काम लगभग 90 प्रतिशत हो चुका है. यह सड़क विकास की राह तैयार करेगी. श्री द्विवेदी को विदाई देते हुए पत्रकारों ने उन्हें एक प्रशस्ति-पत्र और गुलदस्ता दिया. साथ ही नयी जिम्मेदारी के लिए शुभकामना दी.

Next Article

Exit mobile version