राज्य का नाम बदलने का मामला: मुख्य सचिव ने फिर लिखा केंद्र को पत्र

कोलकाता: पश्चिम बंगाल का नाम बदलने की मांग करते हुए राज्य के मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी ने फिर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. पिछले वर्ष 29 अगस्त को राज्य का नाम बदलने का एक प्रस्ताव राज्य विधानसभा में पारित हुआ था.... उस प्रस्ताव के अनुसार पश्चिम बंगाल का नाम बदल कर बांग्ला आैर बंगाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2017 8:08 AM
कोलकाता: पश्चिम बंगाल का नाम बदलने की मांग करते हुए राज्य के मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी ने फिर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. पिछले वर्ष 29 अगस्त को राज्य का नाम बदलने का एक प्रस्ताव राज्य विधानसभा में पारित हुआ था.

उस प्रस्ताव के अनुसार पश्चिम बंगाल का नाम बदल कर बांग्ला आैर बंगाल करने को विधानसभा में मंजूरी मिली थी. विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद राज्य सरकार की आेर से इस संबंध में केंद्र सरकार को एक पत्र लिख कर राज्य का नाम बदलने की कार्यवाई आरंभ करने की मांग की गयी थी. पर केंद्र ने राज्य के इस प्रस्ताव का कोई जवाब तक नहीं दिया.

राज्य सचिवालय नवान्न से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र के इस रवैये से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद खफा हैं. नाराज मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को एक बार फिर पत्र लिखने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी ने दोबारा केंद्र को पत्र लिख कर पश्चिम बंगाल का नाम बांग्ला व बंगाल करने की मांग की है.