अपोलो अस्पताल के सीओओ को बुलाया
कोलकाता : अपोलो अस्पताल में लापरवाही से एक मरीज की मौत के मामले की जांच करते हुए अब अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) जय बसु को पूछताछ के लिए फूलबागान थाने की पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है. अस्पताल की पूर्व सीइओ रुपाली बसु व वर्तमान सीइओ राणा दास गुप्ता से पूछताछ करने के […]
कोलकाता : अपोलो अस्पताल में लापरवाही से एक मरीज की मौत के मामले की जांच करते हुए अब अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) जय बसु को पूछताछ के लिए फूलबागान थाने की पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है. अस्पताल की पूर्व सीइओ रुपाली बसु व वर्तमान सीइओ राणा दास गुप्ता से पूछताछ करने के बाद अब सीओओ जय बसु से पूछताछ होगी.
के लिए बुलाया गया है. जल्द जांच से संबंधित कागजातों के साथ थाने में उन्हें आने को कहा गया है. बताया जा रहा है कि उनसे पूछताछ के बाद ही पुलिस अगली कार्रवाई करेगी.