कोलकाता नगर निगम: मेयर ने पेश किया 159.38 करोड़ के घाटे का बजट, विपक्ष मांगता रहा इस्तीफा मेयर हड़बड़ी में पढ़ते रहे बजट

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के बजट सत्र के दौरान शनिवार को जम कर हंगामा हुआ. निगम के सभी विरोधी दल वाममोरचा, कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों ने एक साथ मेयर शोभन चटर्जी के इस्तीफे की मांग की. विरोधी के शोरगुल के बीच कोलकाता के मेयर श्री चटर्जी हड़बड़ी से बजट पढ़ते रहे. जैसे ही उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2017 2:08 AM
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के बजट सत्र के दौरान शनिवार को जम कर हंगामा हुआ. निगम के सभी विरोधी दल वाममोरचा, कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों ने एक साथ मेयर शोभन चटर्जी के इस्तीफे की मांग की. विरोधी के शोरगुल के बीच कोलकाता के मेयर श्री चटर्जी हड़बड़ी से बजट पढ़ते रहे. जैसे ही उनका बजट पढ़ना खत्म हुआ निगम की चेयरपर्सन माला राय ने समय से पहले ही सदन को दोपहर 1.21 बजे स्थगित कर दिया. इसके बाद वाममोरचा व कांग्रेस के पार्षद माला राय के चेंबर के बाहर धरना प्रदर्शन करने लगे. वहीं मेयर के इस्तीफे की मांग भी की.
क्या है मामला : नारद स्टिंग ऑपरेशन में मेयर शोभन चटर्जी का भी नाम शामिल है. वहीं कोलकाता हाईकोर्ट ने मामले पर सुनवायी करते हुए शुक्रवार को इस मामले की जांच सीबीआई से कराये जाने का निर्देश दिया. बजट से पहले शुक्रवार को उन्होंने पत्रकारों से बात नहीं की. शनिवार को बजट के दिन उनका चेहरा भी उतरा हुआ दिखा. इन सब के बीच दोपहर एक बजे निगम का बजट अधिवेशन आरंभ हुआ. चेयरपर्सन के शोक संदेश पढ़ने के बाद मेयर ने 1.10 बजे जैसे ही बजट बजट पेश करना शुरू किया. भाजपा पार्षद मीना देवी पुरोहित मेयर के पदत्याग की मांग पर नारेबाजी करने लगी. इसके बाद कांग्रेस और माकपा पार्षदों ने भी उनके खिलाफ नारेबाजी की और उनका इस्तीफा मांगा. तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों ने विपक्षी पार्षदों को नारे लगाने और कार्यवाही बाधित करने से रोकने की कोशिश की. दोनों पक्षों में वाक युद्ध जल्द ही हाथापाई में बदल गया. इस बीच मेयर ने जैसे ही बजट पढ़ना खत्म किया, चेयरपर्सन ने सदन को शोरगुल के कारण स्थगित कर दिया.
निगम में वाममोरचा के नेता रत्ना राय मजूमदार ने मेयर के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि बजट पेश करने के दौरान सभी पार्षदों को बजटपुस्तिका नहीं दी गयी. मेयर ने हड़बड़ी में बजट पेश किया. वहीं विरोधियों द्वारा मेयर के इस्तीफे की मांग करने पर तृणमूल के कुछ पार्षदो‍ं ने वाममोरचा के महिला पार्षदों के साथ हाथापाई भी की. इस घटना में वाम पार्षद रिंकू नस्कर, बिल्किस बेगम को हल्की चोट लगी है. बिल्किस बेगम का मोबाइल फोन टूट गया. उन्होंने तृणमूल पार्षद डॉ शांतनु सेन, सुनंदा राय, साधना बोस, जसमुद्दीन सह अन्य कई पार्षदों पर हाथापाई करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम इस मामले की शिकायत माला राय से करने पहुंचे थे, लेकिन वह अपने चेंबर में नहीं थीं. इसलिए उन्हें पत्र नहीं दिया जा सका. श्री राय मजूमदार ने कहा कि इस मामले में वाममोरचा हाइकमान से शिकायत की गयी है. उन्होंने कहा कि सदन में वाम पार्षदों के साथ हाथपाई के मामले में कानूनी सलाह भी ली जा रही है, ताकि इस मामले में अगला कदम उठा सके.
जिस व्यक्ति का नाम नारद घोटाले में आया है. वह मेयर बनने के योग्य नहीं है. हम उनके फौरन इस्तीफे की मांग करते हैं.
-पार्षद प्रकाश उपाध्याय, कांग्रेस पार्षद
नारद स्टिंग कांड की जांच पूरी होने तक मेयर को नैतिकता के खातिर इस्तीफा सौंप देना चाहिए, क्योंकि वह भ्रष्टाचार में लिप्त पाये गये हैं. इसलिए इस कुर्सी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए उन्हें तुरंत यह कदम उठाना चाहिए.
-मीना देवी पुरोहित, निगम में भाजपा के नेता
हम यहां इसलिए हैं, क्योंकि हमारे पास जनादेश है. विरोधी शनिवार को बजट प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश में थे, लेकिन बजट पेश करने से हमें रोक नहीं सके. उन्हें सदन में शिष्टाचार बनाये रखना चाहिए था.
शोभन चटर्जी, मेयर

Next Article

Exit mobile version