विपक्ष की भूमिका नकार रही केंद्र सरकार : चिदंबरम

कोलकाता: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका काफी अहम होती है, लेकिन जनता को इसके लिए विपक्ष को पर्याप्त संख्या बल देना होगा. वर्तमान में केंद्र में मौजूद भाजपा की सरकार विपक्ष को तवज्जो नहीं दे रही है, जो गणतंत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2017 2:09 AM
कोलकाता: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका काफी अहम होती है, लेकिन जनता को इसके लिए विपक्ष को पर्याप्त संख्या बल देना होगा. वर्तमान में केंद्र में मौजूद भाजपा की सरकार विपक्ष को तवज्जो नहीं दे रही है, जो गणतंत्र का उल्लंघन है.

यहां महानगर में अपनी किताब ‘फियरलेस इन अपोजीशन ‘पावर एंड अकाउंटबिल्टी’ का विमोचन करने पहुंचे चिदंबरम ने कहा कि मेरा मानना है कि विपक्षी सदस्य होने के नाते पहला काम लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका का निर्वाह करना है लेकिन जनता को इसके लिए विपक्ष को पर्याप्त संख्या बल देना होगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्षी दलों को सरकारी नीतियों का विरोध करने के लिए भूख हड़ताल व विरोध प्रदर्शन का तरीका छोड़ देना चाहिए.

इस मौके पर तृणमूल कांग्र्रेस के प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन से वाद-विवाद करते हुए चिदंबरम ने कहा कि भाजपा सरकार ने खुले तौर पर व्यक्तिगत और मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण देश भर के कई एनजीओ चलानेवाले लोगों, दलितों, अल्पसंख्यकों में भय व्याप्त है. उन्होंने अपनी किताब में सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी आदि मुद्दे पर खुल कर अपनी राय व्यक्त की है. इस मौके पर कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दिनेश जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण रखा.

Next Article

Exit mobile version