मयनागुड़ी में ससुरालवालों पर लगा आरोप

मायकेवालों ने दर्ज करायी शिकायत पति को हिरासत में लेकर पूछताछ जलपाईगुड़ी : ससुरालवालों पर आरोप है कि उन्होंने पहले गृहवधू के शरीर में आग लगा दी और फिर एक महीने तक बिना इलाज कराये उसे घर में ही रखा. इसके चलते गृहवधू की मौत हो गयी. घटना मयनागुड़ी के सिनेमाहॉल पाड़ा की है. मृतका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 6:37 AM

मायकेवालों ने दर्ज करायी शिकायत

पति को हिरासत में लेकर पूछताछ
जलपाईगुड़ी : ससुरालवालों पर आरोप है कि उन्होंने पहले गृहवधू के शरीर में आग लगा दी और फिर एक महीने तक बिना इलाज कराये उसे घर में ही रखा. इसके चलते गृहवधू की मौत हो गयी. घटना मयनागुड़ी के सिनेमाहॉल पाड़ा की है. मृतका के बड़े भाई विनय सूत्रधर ने आरोप लगाया कि उनकी बहन विनीता सूत्रधर दास (29) की शादी छह साल पहले सिनेमाहॉल पाड़ा के देवाशीष दास के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उस पर अत्याचार किया जाता था. पेशे से गैरेज संचालक देवाशीष अपने गैरेज को ठीकठाक करने के लिए विनिता और उसके परिवार पर पैसे लाने का दवाब बना रहा था. इसी को लेकर कलह होती रहती थी.
विनय ने बताया कि उनकी बहन के शरीर में कई दिन पहले ही आग लगा दी गयी थी. इसके बाद बिना इलाज कराये ही उसे घर में रखा गया था. शनिवार की सुबह मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल में जब डॉक्टरों ने बहन को देखा तो कहा कि वह कई दिन पहले ही जली है और इसके बाद इलाज भी नहीं कराया गया है. इस घटना को लेकर पूरे मयनागुड़ी में सनसनी है. पुलिस का शुरुआती जांच में मानना है कि गृहवधू को जलाकर मारा गया है. गृहवधू के शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. गृहवधू के जलने के बारे में उसके मायकेवालों को पहले कोई सूचना नहीं दी गयी. उसकी मौत के बाद आनंद नगर स्थित उसके मायकेवालों को खबर की गयी. एक महीने पहले गृहवधू को झुलसी हुई अवस्था में कई लोगों ने देखा था. बिना इलाज के ही उसे घर में रखा गया. शनिवार को उसकी मौत हो गयी. इस घटना के संबंध में गृहवधू के मायकेवालों ने मयनागुड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. विनीता के पति देवाशीष दास को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Next Article

Exit mobile version