पहले पति ने की खुदकुशी, बाद में प्रेमी ने दी जान

हुगली : अवैध संबंध को लेकर पति व प्रेमी ने आत्महत्या कर ली. पहले पत्नी के अवैध संबंध से दुखी पति ने आत्महत्या की. पत्नी ने पति की आत्महत्या के लिए प्रेमी को जिम्मेवार ठहराते हुए जब उस पर दबाव बनाया, तो उसने भी आत्महत्या कर ली. इससे पहले प्रेमी के घर पर तोड़फोड़ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 6:38 AM

हुगली : अवैध संबंध को लेकर पति व प्रेमी ने आत्महत्या कर ली. पहले पत्नी के अवैध संबंध से दुखी पति ने आत्महत्या की. पत्नी ने पति की आत्महत्या के लिए प्रेमी को जिम्मेवार ठहराते हुए जब उस पर दबाव बनाया, तो उसने भी आत्महत्या कर ली. इससे पहले प्रेमी के घर पर तोड़फोड़ की गयी. प्रेमी के घरवालों ने महिला को प्रेमी की आत्महत्या के लिए जिम्मेवार ठहरा कर मामला दर्ज कराया, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. यह घटना मोगरा थाना के त्रिवेणी स्थित विनय,

बादल, दिनेश कॉलोनी की है. इसी कॉलोनी के निवासी सोमनाथ दास ने बुधवार को अपने घर पर आत्महत्या कर ली. आरोप है की पत्नी के अवैध संबंध के कारण शर्मिंदा होकर उसने आत्महत्या कर ली. उसकी पत्नी मौसमी दास का स्थानीय एक युवक अमित साव के साथ अवैध संबंध था. इसे लेकर पति-पत्नी में कई बार झगड़े हो चुके थे. आरोप है कि इसके बाद भी मौसमी का अमित से मिलना-जुलना बंद नही हुआ. होली के दिन मना करने के बावजूद उसने अमित के साथ खुल कर होली खेली. उस रात फिर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ, तो पत्नी ने अपने मायके के लोगों को बुलवा कर पति को धमकी दिलवायी.

इससे सोमनाथ अपने को अपमानित महसूस कर रात में आत्महत्या कर ली. इसके बाद मौसमी अमित पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी और यह धमकी देने लगी की पति की मौत के मामले में फंसा दूंगी. उसने अपनी मौसी के घर में आत्महत्या कर ली.

इसके बाद अमित के परिवार ने उसकी मौत के लिए जिम्मेवार ठहराते हुए मौसमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मौसमी को गिरफ्तार कर लिया.