मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों से मारपीट

जूनियर डाॅक्टरों पर शव परिजनों को देने से इनकार करने का आरोप कोलकाता : कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जूनियर डॉक्टरों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतका के शव को जूनियर डॉक्टरों ने परिजनों के हवाले करने से इनकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 6:40 AM

जूनियर डाॅक्टरों पर शव परिजनों को देने से इनकार करने का आरोप

कोलकाता : कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जूनियर डॉक्टरों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतका के शव को जूनियर डॉक्टरों ने परिजनों के हवाले करने से इनकार किया था. सूत्रों के अनुसार बेनियापुकुर इलाका निवासी पापरी मुखर्जी को सांस की तकलीफ की शिकायत पर अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भरती कराया गया था. शनिवार तड़के उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरतने के कारण उसकी मौत हुई. इस घटना को लेकर मृतका के परिजनों और अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों के बीच झड़प हुई. घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों ने शव को परिजनों के हवाले करने से इनकार कर दिया. वहीं मृतका के तीन परिजनों को अस्पताल में जबरन रोक कर रखा.
पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर जूनियर डॉक्टरों ने परिजनों को पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में मृतका के परिजनों की ओर से तीन जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत की गयी है. अस्पताल प्रबंधन ने मृतका के परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. अस्पताल अधीक्षक पी वरण मुखर्जी ने किसी भी चिकित्सकीय लापरवाही से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मृतका के शव और परिजनों को रोका नहीं गया था.

Next Article

Exit mobile version