वेबसाइट से सबका भला होगा : सुराना
कोलकाता. लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322बी2 का 16वां जिला सम्मेलन मयूरी बैंक्वेट हाल में आयोजित हुआ. लायनिष्टिक वार्स 2017-18 के चुनाव के बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के रूप लायन अशोक सुराना ने पदभार संभाला. उन्होंने पदभार संभालने के बाद कहा कि वह क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो को पूरी जिम्मेदारी के साथ और भी आगे […]
कोलकाता. लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322बी2 का 16वां जिला सम्मेलन मयूरी बैंक्वेट हाल में आयोजित हुआ. लायनिष्टिक वार्स 2017-18 के चुनाव के बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के रूप लायन अशोक सुराना ने पदभार संभाला. उन्होंने पदभार संभालने के बाद कहा कि वह क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो को पूरी जिम्मेदारी के साथ और भी आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्कूल एवं कॉलेज मे विशेष सेमिनार आयोजित किये जायेंगे ताकि युवा पीढ़ी को नशा व अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर जागरूक किया जा सके. उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों एवं बच्चों को अधिक से अधिक सहायता मुहैया कार्रवाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि मेरी दिली इच्छा है कि एक ऐसा वेबसाइट लांच हो जिस पर जरूरतमंदों को जो भी मदद चाहिए वह सीधे पोस्ट करें. हम उस पोस्ट पर त्वरित कारवाई करते हुए जरुरतमंदों तक जल्द से जल्द मदद पहुंचाने का प्रयास करेंगे.श्री सुराना ने अपने टीम के साथियों के नामों की घोषणा भी कार्यक्रम के दौरान की. इनमें कैबिनेट सचिव के रूप में लायन कनक दुग्गड, कैबिनेट कोषाध्यक्ष के रूप में लायन राकेश भालोटिया, पीआरओ के रूप में लायन विश्वजीत घोष व यूथ लीडर लायन नीतीन अग्रवाल चुने गये.
मौके पर इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन संजय खेतान (नेपाल), पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन एपी सिंह, लायन संगीता जाटिया व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मुरारी लाल मुरारका भी उपस्थित थे. यह जानकारी लायन सूरज चोखानी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी.