संघ परिवार में मौजूद सूत्र का कहना है कि लोकतांत्रिक तरीकों से सत्ता में आने वाले लोगों के लिए यह आबद्ध कर्तव्य बन गया है कि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और उनमें भरोसे की भावना डाली जाये. रिपोर्ट में कहा गया है कि उम्मीद है कि इन दोनों राज्यों में सरकारें सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करने और शांति एवं सौहार्द्र का माहौल बनाने के लिए कदम उठायेगी.
यहां अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में पेश की गयी अपनी सालाना रिपोर्ट में आरएसएस ने कहा कि केरल विधानसभा चुनाव में वाम की जीत के बाद आरएसएस से प्रेरित संगठनों के खिलाफ हमलों में अचानक वृद्धि हुई है. बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, युवा, सभी लोग इन नृशंस हमलों के शिकार बने हैं. रिपोर्ट की शुरुआत में आरोप लगाया गया है कि हिंसा का सहारा लेकर हिंदू समाज को आतंकित करने की कोशिश की जा रही है. इसमें कहा गया है कि राजनीतिक असहिष्णुता के जरिए और बल के इस्तेमाल से अन्य विचारों के समर्थकों के समक्ष चुनौतियां खड़ी की गयी हैं. कुछ घटनाओं ने निश्चित रूप से गंभीर चिंता पैदा की है.