जल्द ही मन घीसिंग के घर जाकर लेंगे दान : योंजन

दार्जिलिंग. गोरखा जनमुक्ति युवा मोरचा (गोजयुमो) ने मंगलवार को मुट्ठी दान अभियान में दो बोरी चावल संग्रह किया. अलग राज्य गोरखालैंड गठन की मांग को लेकर अपने आंदोलन को और प्रभावशाली बनाने के लिए गोजयुमो ने गत 18 मार्च से मुट्ठी दान संग्रह अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में मंगलवार को दार्जिलिंग नगरपालिका के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 8:13 AM
दार्जिलिंग. गोरखा जनमुक्ति युवा मोरचा (गोजयुमो) ने मंगलवार को मुट्ठी दान अभियान में दो बोरी चावल संग्रह किया. अलग राज्य गोरखालैंड गठन की मांग को लेकर अपने आंदोलन को और प्रभावशाली बनाने के लिए गोजयुमो ने गत 18 मार्च से मुट्ठी दान संग्रह अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में मंगलवार को दार्जिलिंग नगरपालिका के वार्ड नंबर 14 में दान लिया गया. इसमें दो बोरी चावल संग्रह हुआ.

यह जानकारी युवा मोरचा के केन्द्रीय महासचिव अमृत योंजन ने दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि मुट्ठी दान गोरखालैंड आन्दोलन के लिए है. युवा मोरचा को चुनाव से कोई मतलब नहीं है. कुछ राजनीतिक दल मुट्ठी दान अभियान को नाटक की संज्ञा दे रहे हैं. विपक्षी साथियों की इस तरह की सोच गलत है. गोरखालैंड पाने के लिए यह सही समय है. इसलिए अब हमें एकजुट होना चाहिए.

श्री योंजन ने कहा कि युवा मोरचा दान लेने सभी राजनीतिक दलों की समर्थकों के घर जा रहा है. आगामी दिनों में गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग के घर जाकर भी मुट्ठी दान लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 1986 में गोरामुमो के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष घीसिंग ने भी गोरखालैंड गठन की मांग को लेकर ही आन्दोलन चलाया था. आज गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग भी गोरखालैंड की बात कर रहे हैं, इसलिए उनके घर जाया जायेगा. श्री योंजन ने बताया कि बुधवार से मिरिक क्षेत्र में और गुरुवार से कर्सियांग और कालिम्पोंग क्षेत्र में भी दान संग्रह का काम शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version