अपोलो अस्पताल के चेन्नई के अधिकारी से पूछताछ
कोलकाता. इएम बाइपास स्थित अपोलो अस्पताल में चिकित्सा में कथित लापरवाही कारण संजय राय नामक एक मरीज की मौत हो गयी थी. इस घटना की जांच के सिलसिले में फूलबागान थाने की पुलिस ने अपोलो अस्पताल के एचआरवीपी पी कर्माकर से थाने में लगभग एक घंटे तक पूछताछ की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके पहले […]
कोलकाता. इएम बाइपास स्थित अपोलो अस्पताल में चिकित्सा में कथित लापरवाही कारण संजय राय नामक एक मरीज की मौत हो गयी थी. इस घटना की जांच के सिलसिले में फूलबागान थाने की पुलिस ने अपोलो अस्पताल के एचआरवीपी पी कर्माकर से थाने में लगभग एक घंटे तक पूछताछ की.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके पहले मंगलवार को संजय की मां व उनके पिता से पूछताछ हुई थी. संजय के तीन दोस्तों व संजय की पत्नी से पूछताछ हुई. सभी का बयान रिकार्ड किया गया है.
इसके बाद दूसरी तरफ से अस्पताल के पूर्व व वर्तमान सीइओ से पूछताछ हुई है. वहीं अस्पताल के जिन चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप है, उनसे भी पूछताछ हुई है. सभी का बयान रिकार्ड किया गया है. अस्पताल के अंदर जाकर उनके बिलिंग व जांच विभाग के कंप्यूटर से भी दस्तावेज जब्त किये गये हैं. कुल मिलाकर जल्द इस मामले में फूलबागान थाने की पुलिस अपनी विस्तृत रिपोर्ट स्वास्थ्य भवन के हवाले करेगी. इसके बाद कमेटी के सुझाव के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.