साउथ पोर्ट : झगड़ा छुड़ाने गये युवक पर हुआ हमला

कोलकाता. सड़क पर झगड़ा छुड़ाने गये एक युवक पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया गया. घटना साउथपोर्ट इलाके के डीइबी रोड की है. पीड़ित युवक का नाम रिजवान खान (32) है. इस घटना के बाद उसने इसकी शिकायत साउथपोर्ट थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि शनिवार रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 6:52 AM
कोलकाता. सड़क पर झगड़ा छुड़ाने गये एक युवक पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया गया. घटना साउथपोर्ट इलाके के डीइबी रोड की है. पीड़ित युवक का नाम रिजवान खान (32) है.

इस घटना के बाद उसने इसकी शिकायत साउथपोर्ट थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि शनिवार रात वह फिरोज नामक एक दोस्त के साथ कुछ खाने का सामान खरीदने के लिए घर से निकला था. अचानक उसने देखा कि दो अलग गुटों में कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे हैं.

पास आने पर देखा कि उसमें उसका भाई भी शामिल है. उसने दोनों गुट के युवकों को अलग किया. इस दौरान प्रिंस नामक एक युवक व उसके साथी ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर उसे जख्मी कर दिया. उसके सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार किया गया. इसके बाद वह अचेत हो गया. उसे जब होश आया, तो उसने खुद को एक गैर सरकारी अस्पताल में पाया. उसके भाई को भी इस घटना में काफी चोट लगी है. पुलिस ने रिजवान की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं.

Next Article

Exit mobile version