चिकित्सा के अभाव में बच्चे का हाथ सड़ा, फिर कटा

कोलकाता: चिकित्सा में लापरवाही के कारण 11 वर्षीय बच्चे का दाहिना हाथ ही काटना पड़ा. घटना महानगर के सरकारी अस्पताल एनआरएस की है. पीड़ित बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत इंटाली थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में लापरवाही बरतनेवाले चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी है. शिकायत में बच्चे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 6:53 AM
कोलकाता: चिकित्सा में लापरवाही के कारण 11 वर्षीय बच्चे का दाहिना हाथ ही काटना पड़ा. घटना महानगर के सरकारी अस्पताल एनआरएस की है. पीड़ित बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत इंटाली थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में लापरवाही बरतनेवाले चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी है. शिकायत में बच्चे के पिता रंजीत मंडल ने बताया कि वह उत्तर 24 परगना के बेलघरिया के निमता के रहनेवाले हैं.
क्या है घटना : बीते पांच मार्च को उनका 11 वर्षीय बेटा राकेश मंडल का दाहिना हाथ करंट की चपेट में आ गया था. इसके बाद उसे एनआरएस अस्पताल लाया गया. तब से वह वहां चिकित्साधीन था. उसने शिकायत में बताया कि अस्पताल में उचित चिकित्सा नहीं मिलने के कारण राकेश का दाहिना हाथ सड़ने लगा.

शरीर के अन्य हिस्से में इसे लेकर इंफेक्शन ना हो, इसलिए चिकित्सकों ने उसका दाहिना हाथ काट दिया. चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उनका बच्चा विकलांग हो गया. उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से करने की भी ठानी है. इंटाली थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद निजी अस्पताल के साथ सरकारी अस्पतालों में भी चिकित्सकों की लापरवाही की बात सामने आने लगी है.

Next Article

Exit mobile version