मानव तस्करी में बंगाल प्रथम

नयी दिल्ली. देश में मानव तस्करी के मामले में पश्चिम बंगाल सबसे आगे और राजस्थान दूसरे नंबर पर है. वर्ष 2016 में मानव तस्करी के 61 प्रतिशत मामले इन्हीं दोनों राज्यों के हैं. पिछले कुछ महीनों के दौरान पश्चिम बंगाल के विभिन्न अस्पतालों से नवजात शिशु की चोरी के मामले उजागर होने के बाद राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 6:55 AM
नयी दिल्ली. देश में मानव तस्करी के मामले में पश्चिम बंगाल सबसे आगे और राजस्थान दूसरे नंबर पर है. वर्ष 2016 में मानव तस्करी के 61 प्रतिशत मामले इन्हीं दोनों राज्यों के हैं. पिछले कुछ महीनों के दौरान पश्चिम बंगाल के विभिन्न अस्पतालों से नवजात शिशु की चोरी के मामले उजागर होने के बाद राज्य सरकार का ध्यान इस समस्या की ओर गया है.

उत्तर बंगाल के एक शिशु गृह से गायब 16 बच्चे-बच्चियों के बारे में भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. हालांकि, इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं.