वैन व ट्रक की टक्कर में आठ की मौत
दुर्गापुर/ बर्दवान / पानागढ़. कांकसा थाना अंतर्गत धोवारु जंगल स्थित पानागढ़ -मोरग्राम नेशनल हाइवे 60 पर रविवार को मारुति वैन और आलू लदे ट्रक के बीच हुई टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गयी. वैन चालक मामूली रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गये. […]
दुर्गापुर/ बर्दवान / पानागढ़. कांकसा थाना अंतर्गत धोवारु जंगल स्थित पानागढ़ -मोरग्राम नेशनल हाइवे 60 पर रविवार को मारुति वैन और आलू लदे ट्रक के बीच हुई टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गयी. वैन चालक मामूली रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
दुर्घटना के कारण उक्त मार्ग पर यातायात बाधित रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा. गलसी विधायक आलोक कुमार माझी, तृणमूल के दुर्गापुर शिल्पांचल जिलाध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, बर्दवान जिला परिषद के अध्यक्ष देबू टुडू समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी.
हावड़ा, नदिया व दक्षिण 24 परगना में भी दो की गयी जान, 41 जख्मी
पश्चिम बंगाल के तीन अन्य जिलों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि कुल 41 लोग घायल हुए हैं. हावड़ा जिले के उलबेड़िया थाना अंतर्गत चौरास्ता के पास दो ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि 10 घायल हुए हैं. घायलों को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मृतक का नाम शेख नियामत (65) था. जानकारी के अनुसार, दो ऑटो उलबेड़िया-श्यामपुर रोड से 58 गेट की ओर जा रहे थे. दोनों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी थी.