ममता ने यूपी में हालिया घटनाओं पर जतायी चिंता
कोलकाता: उत्तर प्रदेश में हाल की घटनाओं पर चिंता जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार को सभी के लिए काम करना चाहिए और ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे को अक्षरश: लागू किया जाना चाहिए. ममता ने एक बयान में कहा : हम उत्तर प्रदेश की हालिया घटनाओं से चिंतित […]
कोलकाता: उत्तर प्रदेश में हाल की घटनाओं पर चिंता जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार को सभी के लिए काम करना चाहिए और ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे को अक्षरश: लागू किया जाना चाहिए.
ममता ने एक बयान में कहा : हम उत्तर प्रदेश की हालिया घटनाओं से चिंतित हैं. लोग डरे हुए हैं और कई जाति, नस्ल और धर्म के भेदभाव को लेकर भयभीत हैं. हम सब एक हैं. ‘सबका साथ, सबका विकास’ सिर्फ बोलना नहीं है, करना है. हमें इसे करना है, इसे अर्थपूर्ण बनाना है. सरकार को सभी के लिए होना होता है.
हमेंं अपने संविधान की रक्षा करनी होगी तथा वह निर्देशित कर सके ऐसा सुनिश्चित करना होगा. ममता की टिप्पणी मांस विक्रताओं, विशेष रूप से पशुओं के मांस बेचनेवालों, की हडताल के मद्देनजर आयी है. प्रदेश में अवैध तथा मशीनी बूचड़खानों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के विरोध में व्यापारी सोमवार से विरोध कर रहे हैं.
