25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी पर बनी फिल्म ‘शून्यता’ को सेंसर बोर्ड ने लटकाया

कोलकाता. नोटबंदी के प्रभाव को दर्शाती शुभेंदु घोष निर्देशित बांग्ला फिल्म ‘शून्योता’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के कोलकाता स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने लटका दिया है और आगे के फैसले के लिए इसे सीबीएफसी अध्यक्ष को भेजा है. इस कारण 31 मार्च को फिल्म की रिलीज टाल दी गयी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के […]

कोलकाता. नोटबंदी के प्रभाव को दर्शाती शुभेंदु घोष निर्देशित बांग्ला फिल्म ‘शून्योता’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के कोलकाता स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने लटका दिया है और आगे के फैसले के लिए इसे सीबीएफसी अध्यक्ष को भेजा है. इस कारण 31 मार्च को फिल्म की रिलीज टाल दी गयी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय बोर्ड के सदस्यों की फिल्म के ग्रेडेशन को लेकर एकमतता नहीं बनने के कारण इसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष को भेजने का निर्णय किया गया है.
बुधवार को कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में निर्देशक शुभेंदु घोष ने आठ नवंबर को नोटबंदी के फैैसले का आम लोगों के जीवन पर प्रभाव को रेखांकित की गयी फिल्म ‘शून्यता’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमाणपत्र के लिए 16 मार्च को आवेदन किया गया. 27 मार्च को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई. स्क्रीनिंग के लगभग एक घंटे के बाद उन्हें बताया गया कि निरीक्षण समिति के सदस्य फिल्म की ग्रेडिंग को लेकर एकमत नहीं हैं कि क्या यू या यूए का प्रमाणपत्र दिया जाये. इस कारण इसे अध्यक्ष को भेजने की संस्तुति की गयी है.

उन्होंने कहा कि फिल्म में नोटबंदी के प्रभाव को दर्शाती तीन कहानियों के इर्द-गिर्द फिल्म घूमती है और इसके पहले ही नोटबंदी पर दो शार्ट फिल्म बनायी जा चुकी है तथा उनको केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने प्रमाणपत्र भी दिया था, लेकिन इस फिल्म को लटका दिया गया है, जबकि वे लोग फिल्म का पोस्टर लगा चुके हैं तथा आज प्रीमियर भी होनी थी. दूसरी ओर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी व इओ अजय महमिया ने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के नियमानुसार यदि फिल्म के ग्रेडेशन को लेकर सदस्य एकमत नहीं होते हैं, तो उसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के नियमानुसार बोर्ड के अध्यक्ष के विचाराधीन भेजा जाता है.

इस फिल्म को लेकर भी सदस्य एकमत नहीं बन पाये हैं. इस कारण इसे अध्यक्ष को भेजने का निर्णय किया गया है. प्रमाणन के संदर्भ में जैसे ही क्षेत्रीय कार्यालय को सीबीएफसी अध्यक्ष के दफ्तर से कोई जानकारी मिलेगी, उन्हें सूचित किया जायेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या नोटबंदी पर बनी फिल्म के कारण इसे अटका दिया गया है, श्री महमिया ने कहा कि फिलहाल फिल्म को लेकर एकमत नहीं बनने के कारण इसे अध्यक्ष के विचाराधीन भेजा गया है और यह नियमानुसार ही किया गया है और फिलहाल कोई भी निर्णय नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें