भाजपा की ‘बदले की राजनीति’ के खिलाफ तृणमूल की रैली

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर ‘बदले की राजनीति’ करने और विपक्षी दलों को परेशान करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को महानगर में रैली निकाली. तृणमूल कांग्रेस के महिला मोरचा की नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य, शशि पांजा और स्मिता बक्सी जैसी वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में नरेंद्र मोदी सरकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 7:46 AM
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर ‘बदले की राजनीति’ करने और विपक्षी दलों को परेशान करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को महानगर में रैली निकाली. तृणमूल कांग्रेस के महिला मोरचा की नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य, शशि पांजा और स्मिता बक्सी जैसी वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ तख्ती लिये तृणमूल कांग्रेस की हजारों महिला कार्यकर्ताओं ने कॉलेज स्क्वायर से एस्प्लानेड तक रैली निकाली.

तृणमूल कांग्रेस ने एक स्टिंग ऑपरेशन में कथित तौर पर रिश्वत लेने वाले अपने नेताओं को कथित तौर पर ‘चुनिंदा तरीके से निशाना बनाने’ के खिलाफ तीन रैलियां निकालने की योजना बनायी है. इसके तहत यह पहली रैली निकाली गयी.

इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस महिला मोरचा की अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि हमारी पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नोटबंदी को लेकर सवाल खड़े किये थे, इसलिए वे हमारी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

भाजपा सरकार हमारे खिलाफ सीबीआई और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. बदले की राजनीति करते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसदों को गिरफ्तार किया जा रहा है. अगली रैलियों का आयोजन 31 मार्च और तीन अप्रैल को किया जायेगा. 31 मार्च को तृणमूल जिला कांग्रेस की ओर से कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के नेतृत्व में सियालदह से धर्मतल्ला तक रैली निकाली जायेगी, जबकि तीन अप्रैल को यादवपुर से हाजरा मोड़ तक तृणमूल युवा व छात्र परिषद की ओर से निकाली जानेवाली रैली की अगुवाई तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद अभिषेक बनर्जी करेंगे.