हादसा: कोलकाता के एक होटल में देर रात लगी आग 2 की मौत, 31 लोगों की बचायी गयी जान
कोलकाता. पार्क स्ट्रीट के हो-ची-मिन्ह सरणी स्थित एक बड़े होटल में बुधवार देर रात आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 31 अन्य को बचा लिया गया. आग द गोल्डेन पार्क होटल के भूतल पर स्थित रसोई घर में देर रात 2:50 बजे के करीब लगी थी. रसोईघर से धुआं डक्ट और […]
कोलकाता. पार्क स्ट्रीट के हो-ची-मिन्ह सरणी स्थित एक बड़े होटल में बुधवार देर रात आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 31 अन्य को बचा लिया गया. आग द गोल्डेन पार्क होटल के भूतल पर स्थित रसोई घर में देर रात 2:50 बजे के करीब लगी थी. रसोईघर से धुआं डक्ट और केंद्रीयकृत वातानुकूलन प्रणाली के माध्यम से होटल के अन्य भागों में फैल गया.
आग लगने के वक्त ज्यादातर अतिथि सो रहे थे. सकते में आये लोगों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि बाहर कैसे निकलें. 10 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और अग्निशमन अधिकारियों ने 31 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि होटल की दूसरी और तीसरी मंजिल पर मौजूद अतिथियों ने अफरातफरी में खिड़कियों से कूदने का प्रयास किया.
बोले दमकल मंत्री
घटनास्थल पर पहुंचे दमकल मंत्री शोभन चटर्जी ने कहा : होटल की अग्निशमन व्यवस्था में लापरवाही पायी गयी. चार मंजिली इमारत में अग्निशमन की व्यवस्था तो थी, लेकिन उक्त उपकरणों को उपयुक्त स्थान पर नहीं रखा गया था. परिणामस्वरूप आग लगने के समय होटल में मौजूद अग्निशमन उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया जा सका. होटल के बाहरी हिस्से को कांच से पैक किया गया था. ऐसा करना गैरकानूनी है. इस कारण धुआं होटल के बाहर नहीं निकला और ग्राउंड फ्लोर से ऊपरी मंजिल तक भर गया. दमकल कर्मियों ने कांच तोड़कर धुएं को बाहर निकाला.