उनके लोकसभा क्षेत्र आसनसोल में भी इसकी संख्या काफी अधिक है. उन्होंने स्थानीय विधायक व राज्य के मंत्री मलय घटक पर इन अवैध बूचड़खानों का आश्रय देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी बूचड़खानों के खिलाफ नहीं है. केंद्र सरकार सिर्फ अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों को बंद कराना चाहती है. उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है और इसकी वजह से अवैध बूचड़खाने पनप रहे हैं.
Advertisement
बंगाल में बढ़ी है अवैध बूचड़खानों की संख्या : बाबुल सुप्रियो
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने भी तुष्टीकरण के नाम पर अवैध बूचड़खानों को आश्रय देकर रखी है. बंगाल में भी अवैध बूचड़खानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसा ही आरोप भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने लगाया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अवैध बूचड़खाना लगातार बढ़ रहे हैं. उनके लोकसभा […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने भी तुष्टीकरण के नाम पर अवैध बूचड़खानों को आश्रय देकर रखी है. बंगाल में भी अवैध बूचड़खानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसा ही आरोप भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने लगाया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अवैध बूचड़खाना लगातार बढ़ रहे हैं.
महिला मोरचा की अध्यक्ष बन सकती हैं लॉकेट!
प्रदेश भाजपा महिला मोरचा पद की दौड़ में सबसे आगे हैं पार्टी की सचिव लॉकेट चटर्जी. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द उन्हें केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश भाजपा महिला मोरचा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. फिलहाल रूपा गांगुली महिला मोरचा की अध्यक्ष हैं. वह राज्यसभा सांसद भी हैं. साथ ही महिला मोरचा के नेतृत्व में परिवर्तन के लिए केंद्रीय नेता भी राजी हैं. इसे लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्रीय नेता शिव प्रकाश से बातचीत की है. दौड़ में देवश्री चौधरी व संघमित्रा चौधरी भी थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement