केंद्र सरकार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की यह तीसरी रैली है जिसमें केंद्र पर अपने नेताओं को झूठे मामलों में बदनाम करने की कोशिश का आरोप लगाया गया. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री अरूप विश्वास ने रैली को संबोधित करते कहा कि किसी के डराने या धमकाने से तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी डरनेवाली नहीं हैं. वे अपने पथ पर अडिग हैं.
आनेवाले दिनों में लोगों का संघर्ष तेज होगा. जब भी हम पर हमले हुए चाहे वामपंथी शासन में, कांग्रेस शासन में या भाजपा की सरकार में, लोग हमारे साथ खड़े हुए और हमारा समर्थन किया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठायी, इसलिए वे हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. सांसद सुब्रत बक्शी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां तृणमूल नेताओं के खिलाफ झूठे मामले बनाकर उन्हें बदनाम कर रही हैं.