रामनवमी: भाजपा के आयोजन को लक्ष्य कर बोलीं सीएम, राम को नहीं रावण को लेकर राजनीित करिये
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में आरएसएस एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा राज्यव्यापी रामनवमी आयोजन पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे राम को लेकर नहीं, रावण को लेकर राजनीति करें. बंगाल में सभी धर्मों व वर्गों के लिए समान स्थान है. बंगाल में दंगा फैलानेवालों के लिए कोई जगह नहीं है. खड़गपुर/कोलकाता. मुख्यमंत्री […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
April 4, 2017 7:56 AM
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में आरएसएस एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा राज्यव्यापी रामनवमी आयोजन पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे राम को लेकर नहीं, रावण को लेकर राजनीति करें. बंगाल में सभी धर्मों व वर्गों के लिए समान स्थान है. बंगाल में दंगा फैलानेवालों के लिए कोई जगह नहीं है.
खड़गपुर/कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में आरएसएस एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे राज्य में रामनवमी के आयोजन पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे राम को लेकर नहीं, रावण को लेकर राजनीति करें. बंगाल में सभी धर्मों व वर्गों के लिए समान स्थान है. दंगा फैलाने वालों के लिए बंगाल में कोई जगह नहीं है. यहां हिंदीभाषी शांति से रहते हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या बंगाल में किसी हिंदीभाषी का घर जलाने दिया गया है? यहां कभी किसी का घर जलाने नहीं देंगे.
बंगाल में हर जाति (बंगाली, हिंदीभाषी व मुसलमान) के लोग रहते हैं. छठपूजा पर उन्होंने अवकाश की घोषणा की, लेकिन केंद्र सरकार ने नहीं किया. सीएम ने कहा : मैंने हिंदू धर्म में जन्म लिया है. दुर्गापूजा समेत विभिन्न पूजा का आयोजन करती हूं और उनमें शामिल होती हूं. दंगा करनेवाले नेताओं का हिंदू धर्म में कोई स्थान नहीं है. राम ने रावण का वध करने के लिए पूजा की थी. उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वह धमकी से नहीं डरेंगी. भाषा में भी सौजन्यता होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया था कि दक्षिणेश्वर में मंगल शंख व मंगल आरती को उन लोगों ने बंद करा दिया था. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे दक्षिणेश्वर को लेकर भी राजनीति कर रहे हैं. राम को लेकर राजनीति कर रहे हैं. उन्हें जानना चाहिए कि दक्षिणेश्वर मंदिर का संचालन ट्रस्ट द्वारा किया जाता है. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा नहीं. उन्होंने उत्तर प्रदेश चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि शांति की बात करते हैं, लेकिन इवीएम पर कब्जा कर लिया. इसकी जांच होनी चाहिए और मशीन के सैंपल का सर्वे कराया जाना चाहिए.
बता दें कि खड़गपुर टाउन से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष विधायक हैं. सीएम ने उन्हीं के क्षेत्र में भाजपा पर जमकर हमला बोला. कहा कि वह घाटाल परियोजना के लिए क्यों नहीं केंद्र से फंड दिलवा रहे हैं. फिक्सड डिपोजिट पर बैंक के ऋण घटा दिये गये हैं. इससे ही राज्य में चिटफंड को बढ़ावा मिला है.
बेफिक्र होकर खायें बंगाल का अंडा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाजार में प्लास्टिक अंडे होने की बात को खारिज करते हुए पश्चिम बंगाल के अड्डे को क्लीन चिट दे दी. उन्होंने राज्यवासियों से कहा कि बेफिक्र होकर बंगाल के अंडे खायें. बाहर के अंडे भी प्राथमिक जांच में सही पाये गये हैं. हालांकि इसकी फिर से जांच हो रही है. प्राथमिक जांच में अब तक कुछ नहीं मिला है.