मल्लिक बाजार लोहापट्टी डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने धूमधाम से मनायी रामनवमी

कोलकाता. मल्लिक बाजार लोहापट्टी डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रामनवमी धूमधाम के साथ मनायी गयी. संस्था के उपाध्यक्ष संजय प्रसाद साव (जायसवाल) ने बताया कि भगवान राम का चरित्र हमारे जीवन मूल्यों के लिए प्रेरणास्रोत है. राम हमारे अराध्य हैं. राम की प्रेरणा से लेकर संस्था सामाजिक कार्यों की आेर बढ़ रही है. पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 9:29 AM
कोलकाता. मल्लिक बाजार लोहापट्टी डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रामनवमी धूमधाम के साथ मनायी गयी. संस्था के उपाध्यक्ष संजय प्रसाद साव (जायसवाल) ने बताया कि भगवान राम का चरित्र हमारे जीवन मूल्यों के लिए प्रेरणास्रोत है. राम हमारे अराध्य हैं. राम की प्रेरणा से लेकर संस्था सामाजिक कार्यों की आेर बढ़ रही है.

पिछले तीन वर्षों से रामनवमी के अवसर पर भगवान राम की पूजा की जाती है और श्रद्धालुआें को शर्बत आैर प्रसाद का वितरण किया जाता है.

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष शिवसागर जायसवाल, उपाध्यक्ष राजेश तिवारी व राजेश गुप्ता (चोपड़ा), सचिव सुभाष चंद्र जायसवाल, संयुक्त सचिव सुनील कुमार साव और संतोष कुमार जायसवाल (राहुल), कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र तिवारी, सहायक कोषाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी जयप्रकाश जायसवाल, प्रभुदयाल सिंह, श्यामबिहारी साव सहित अन्य लोग सक्रिय रहे.

Next Article

Exit mobile version