रेल लाइन पर पर मिला शव
हावड़ा. उलबेड़िया के लतीमपुर इलाके के समीप रेल लाइन पर 10वीं कक्षा की एक छात्रा का शव मिला है. इसे लेकर उलबेड़िया में तनाव का माहौल है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उलबेड़िया वीणापानी बालिका विद्यालय की 10वीं कक्षा की एक छात्रा ईशा तरफदार मंगलवार शाम ट्यूशन पढ़ने जाने के लिए घर से निकली थी, जो […]
हावड़ा. उलबेड़िया के लतीमपुर इलाके के समीप रेल लाइन पर 10वीं कक्षा की एक छात्रा का शव मिला है. इसे लेकर उलबेड़िया में तनाव का माहौल है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उलबेड़िया वीणापानी बालिका विद्यालय की 10वीं कक्षा की एक छात्रा ईशा तरफदार मंगलवार शाम ट्यूशन पढ़ने जाने के लिए घर से निकली थी, जो लौट कर नहीं आयी.
छात्रा उलबेड़िया थाना अंतर्गत हाटखालीगंज पोड़ा माठ इलाके की रहनेवाली थी. जब वह देर रात तक घर वापस नहीं आयी, तो उसके परिवारवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. रेलवे पुलिस ने फोन कर ईशा के पिता जगन्नाथ तरफदार को शव मिलने की सूचना दी.
पुलिस ने कहा कि उलबेड़िया एवं फुलेश्वर रेलवे स्टेशन के बीच लतीमपुर इलाके की डाउन रेल लाइन के किनारे मंगलवार रात लगभग नौ बजे एक किशोरी का शव बरामद किया गया. शव के पास एक बैग मिला. उस बैग में मिले फोन नंबर के माध्यम से पुलिस ने उसके घरवालों से संपर्क किया. ईशा के पिता ने उलबेड़िया के मॉर्ग में जाकर शव की शिनाख्त की. जगन्नाथ तरफदार ने कहा कि ईशा की साइकिल की कोई पता नहीं चल पाया. ईशा के दोस्तोें ने बताया कि वह ट्यूशन पढ़ने के बाद कुछ खरीदने के लिए बाहर गयी थी, उसके बाद ईशा के साथ से कोई संपर्क नहीं हुआ. छात्रा की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.