खिड़की का ग्रील तोड़ कर लाखों के गहने की चोरी
कोलकाता. खिड़की का ग्रील तोड़ कर चोरों का गिरोह एक फ्लैट के अंदर से लाखों के गहने पर हाथ साफ कर फरार हो गये. घटना सर्वे पार्क इलाके के संतोषपुर में स्थित ईस्ट रोड में मंगलवार रात की है. शिकायत करने वाली महिला का नाम चिंतामनी घोष है. उसने सर्वेपार्क थाने में इसकी शिकायत दर्ज […]
कोलकाता. खिड़की का ग्रील तोड़ कर चोरों का गिरोह एक फ्लैट के अंदर से लाखों के गहने पर हाथ साफ कर फरार हो गये. घटना सर्वे पार्क इलाके के संतोषपुर में स्थित ईस्ट रोड में मंगलवार रात की है. शिकायत करने वाली महिला का नाम चिंतामनी घोष है. उसने सर्वेपार्क थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी.
शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि उसके फ्लैट का ग्रील तोड़ कर चोर 25 हजार रुपये नकदी के अलावा गोल्ड मेडल, कीमती साड़ियां, विभिन्न तरह के जेवरात समेत पांच लाख रुपये से ज्यादा के सामान लेकर फरार हो गये.
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस घटना में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. संदेह के आधार पर आसपास के इलाकों में संदिग्ध बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है.