ब्लॉक एटीएम कार्ड खुलवाने के बहाने डॉक्टर से ठगे 40 हजार
कोलकाता. खुद को सरकारी बैंक का अधिकारी बता कर एक डॉक्टर से उसके एटीएम कार्ड की जानकारी लेकर शातिर बदमाशों ने उसके बैंक अकाउंट से 40 हजार रुपये निकाल लिये. पीड़ित डाॅक्टर का नाम के जयबालन है. खुद के साथ ठगी का एहसास होने के बाद उसने बांसद्रोनी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. […]
कोलकाता. खुद को सरकारी बैंक का अधिकारी बता कर एक डॉक्टर से उसके एटीएम कार्ड की जानकारी लेकर शातिर बदमाशों ने उसके बैंक अकाउंट से 40 हजार रुपये निकाल लिये. पीड़ित डाॅक्टर का नाम के जयबालन है. खुद के साथ ठगी का एहसास होने के बाद उसने बांसद्रोनी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि किसी अनजान नंबर से उसके मोबाइल नंबर पर फोन आया. फोन करनेवाले ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बताया और एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की जानकारी दी. अधिकारी के नाम पर फोन करनेवाले ठगबाज ने कार्ड ब्लॉक खुलवाने के पहले कार्ड की सारी जानकारी फोन पर मांग ली.
इसके बाद ही उनके मोबाइल फोन पर अकाउंट से 40 हजार रुपये निकाल लिये जाने की जानकारी दी गयी, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.