इंटाली के पॉटरी रोड इलाके की घटना युवक की हत्या
कोलकाता: देर रात तेज ध्वनि में माइक बजाने का विरोध करने पर एक युवक की हत्या कर दी गयी, जबकि दो लोगों पर जानलेवा हमला किया गया. घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना शुक्रवार की देर रात इंटाली थाना अंतर्गत पॉटरी रोड इलाके में घटी. मृतक की शिनाख्त चंदन घोष (22) के […]
कोलकाता: देर रात तेज ध्वनि में माइक बजाने का विरोध करने पर एक युवक की हत्या कर दी गयी, जबकि दो लोगों पर जानलेवा हमला किया गया. घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घटना शुक्रवार की देर रात इंटाली थाना अंतर्गत पॉटरी रोड इलाके में घटी. मृतक की शिनाख्त चंदन घोष (22) के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल युवकों के नाम बिशु सरकार व टिंकू सरकार बताये गये हैं. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. स्थिति काबूू रखने के लिए इलाके में पुलिस की तैनाती की गयी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूत्रपात शुक्रवार की रात 11 बजे हुई. विवाह समारोह के उपलक्ष्य में पंडाल में तेज ध्वनि में माइक बजा कर कुछ लोग अश्लील नाच कर रहे थे. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. सबसे पहले बिशु और टिंकू ने इसका विरोध किया. चंदन उनके पीछे गया था. उन्होंने माइक की आवाज कम करने को कहा. इसको लेकर विवाह समारोह में मौजूद मालीपाड़ा निवासी सुधा दास नाम की महिला से उनकी बहस हो गयी. बाद में सुधा के पति टोटन दास व उसके कुछ साथियों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी.
घटना को लेकर मुहल्ले के लोग जुट गये. मामला बिगड़ता देख पुलिस को भी सूचित किया गया. कुछ देर के लिए स्थिति नियंत्रित हो गयी, लेकिन मामला पूरी तरह से निबट नहीं पाया था. आरोप के मुताबिक शुक्रवार की देर रात करीब डेढ़ बजे विवाह समारोह में मौजूद टोटन व उसके साथियों ने चंदन, बिशु और टिंकू पर हमला कर दिया. हमले के दौरान धारदार हथियार से चंदन पर कई वार किये गये.
तीनों को गंभीर अवस्था में सीएनएमसी अस्पताल में भरती कराया गया जहां चंदन के मृत होने की पुष्टि की गयी जबकि अन्य दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. चंदन के पिता रमेश घोष ने आरोप लगाया है कि नियम होने के बावजूद इलाके में तेज ध्वनि में माइक बजाया जा रहा था. परिजनों ने घटना में पुलिस का रवैया निरंकुश होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होती तो ऐसी घटना नहीं घटती. बहरहाल टोटन, सुधा, मिठू, बूचो और टिंकू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से ही वे फरार बताये गये हैं. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.