आरोप: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, बंगाल जैसी अराजकता कहीं नहीं

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जैसी अराजकता फैली है, ऐसी स्थिति देश के किसी राज्य में नहीं है. बंगाल का दुर्भाग्य है कि यहां नौकरशाही का राजनीतिकरण हो गया है और राजनीति में अपराध शामिल हो गया है. सत्तारूढ़ दल के नेता आपराधिक गतिविधियों को संरक्षण दे रहे हैं. फलस्वरूप यहां कानून-व्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 10:36 AM
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जैसी अराजकता फैली है, ऐसी स्थिति देश के किसी राज्य में नहीं है. बंगाल का दुर्भाग्य है कि यहां नौकरशाही का राजनीतिकरण हो गया है और राजनीति में अपराध शामिल हो गया है. सत्तारूढ़ दल के नेता आपराधिक गतिविधियों को संरक्षण दे रहे हैं. फलस्वरूप यहां कानून-व्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है.
ये बातें भाजपा के प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहीं. वह शनिवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद से यहां अराजकता फैलती जा रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले के संबंध में कहा कि इस राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है. विधानसभा चुनाव के बाद सत्तारूढ़ पार्टी में ही अलग-अलग गुट बन गये हैं. तृणमूल कार्यकर्ताओं के आपसी विवाद में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. ऐसी स्थिति में भाजपा समर्थकों पर हमले की घटना को क्या कहा जाये.
बंगाल में नकली नोट का खूब हो रहा कारोबार : उन्होंने कहा कि बंगाल में घुसपैठियों और नकली नोट कारोबारियों की संख्या बढ़ रही है. मालदा जिले में आये दिन नकली नोट जब्त हो रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में केंद्र सरकार यहां की कानून-व्यवस्था में दखल दे सकती है.
रामनवमी पर आरएसएस व अन्य संगठनों द्वारा हथियार के साथ रैली निकालने पर पुलिसिया कार्रवाई के संबंध में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कानून सबके लिए समान होना चाहिए. मुहर्रम में अगर मुसलिम समुदाय के लोग हथियार के साथ निकल सकते हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती, तो रामनवमी में हनुमानजी का गदा व दुर्गा मां की तलवार लेकर निकलनेवाले भक्तों के खिलाफ क्यों कार्रवाई की जायेगी. जब तक राज्य सरकार किसी एक समुदाय का पक्ष लेती रहेगी, तब तक विवाद पैदा होता रहेगा.

Next Article

Exit mobile version