आंधी और तूफान ने मचायी तबाही

ओलावृष्टि ने और बरपाया कहर सैकड़ों कच्चे घरों को हुआ नुकसान फसल भी तबाह, आम बागान नष्ट डीएम ने मंगायी रिपोर्ट, राहत शुरू मालदा. शनिवार की रात आंधी-तूफान तथा भारी ओलावृष्टि से मालदा जिले के कई ब्लॉकों में फसलों के भारी नुकसान होने की खबर है. रात साढ़े सात बजे से ओलावृष्टि शुरू हुई. 50 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 8:29 AM
ओलावृष्टि ने और बरपाया कहर
सैकड़ों कच्चे घरों को हुआ नुकसान
फसल भी तबाह, आम बागान नष्ट
डीएम ने मंगायी रिपोर्ट, राहत शुरू
मालदा. शनिवार की रात आंधी-तूफान तथा भारी ओलावृष्टि से मालदा जिले के कई ब्लॉकों में फसलों के भारी नुकसान होने की खबर है. रात साढ़े सात बजे से ओलावृष्टि शुरू हुई. 50 ग्राम से लेकर 200 ग्राम तक के ओले गिरे हैं. इससे कई कच्चे मकान को नुकसान हुआ है एवं फसलें भी बरबाद हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रतुआ-1, 2, चांचल-2, गाजोल, बामनगोला ब्लॉक में ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है. हालांकि नुकसान के सही आंकड़े की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. जिला अधिकारी तन्मय चक्रवर्ती ने प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने प्रभावित इलाकों के बीडीओ से रिपोर्ट भी मंगायी है.
इस साल दूसरी बार मालदा जिले के कई इलाकों को भारी आंधी-तूफान का शिकार होना पड़ा. रतुआ-2 ब्लॉक के अढाईडांगा ग्राम पंचातय के प्रधान अमल पाठक ने बताया है कि पहले अचानक ही बारिश शुरू हो गई. उसके बाद बड़े-बड़े ओले गिरने लगे. ग्रामीण इलाकों में काफी नुकसान हुआ है. आम के फसल को भी नुकसान पहुंचा है. कई घरों के छत उड़ गये हैं. तेज आंधी से सड़क पर कई पेड़ गिरने की भी खबर है. उद्यान पालन विभाग के उप-निदेशक राहुल चक्रवर्ती ने बताया है कि रतुआ-1 तथा 2 ब्लॉक में भारी ओलावृष्टि की खबर है. नुकसान की रिपोर्ट अभी भी नहीं मिली है. जिला अधिकारी तन्मय चक्रवर्ती ने रविवार को बताया कि जिले के पांच ब्लॉकों में आंधी-तूफान तथा ओलावृष्टि की खबर है. बीडीओ से रिपोर्ट मंगायी गई है. फसल तथा आम को आंशिक नुकसान होने की खबर मिली है. कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है. बीडीओ से रिपोर्ट मिलने के बाद ही सही आंकड़े का पता चल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version